Labels

Sunday, July 11, 2021

मेरे तसव्वुरात की वुसअत मुबारक़ हो मुझको

 मेरे तसव्वुरात की वुसअत मुबारक़ हो मुझको; 

खिलती कलियों की ये सौगात मुबारक़ हो मुझको!  


नम हवा, जरा जमीं का टुकड़ा सूरज की रौशनी;  

बीज फट पौधा बना, बनफूल मुबारक़ हो मुझको!


बेग़रज़ होके ये प्यार की डोरी बाँधी उससे; 

कायनात समझ लूँ सलाहियत मुबारक़ हो मुझको! 


फूल में झाँको, वही रंगत, वही खुशबू मोहती;   

ख़ार जो सरजद ना हुआ वही मुबारक़ हो मुझको! 


है भरोसा दुनिया मुझको, हर शय में क़शिश कायम;

सजीली धनक की पाक़ीज़गी मुबारक़ हो मुझको!.... ''तनु''

कुरबतों में बारहा सहते रहे

क़ुरबतों में बारहा सहते रहे ;
दरमियां इक फासला भरते रहे !

हर किसी की आँख इक आइना है ;
देखादेखी अनदेखा करते रहे !

मसअला दर मसअला हर मसअला ;
सिलसिला दर सिलसिला टरते रहे !

मुद्दई की चुप्पियाँ फिर चुप्पियाँ ; 
फैसले का फैसला पढ़ते रहे !

धुनकियों से धुनक डाला धनक को ;
 यूँ रुई रुई आसमा करते रहे !

बेहिसी ओढ़ कर रहबर सो गया ;
धूप  में हम आईना धरते रहे !.... ''तनु''





Monday, July 5, 2021

नसल नयी



 नसल नयी 

क़लम चली नहीं 

फसल गयी। ... ''तनु''


Monday, June 21, 2021

 लम्हों में पूर 

घंटों की धड़कन 

कोरोना क्रूर ... ''तनु'' 

Sunday, June 20, 2021


यूँ जुदाई में  

देव हुई उदासी

पिया अमृत.....''तनु''

Thursday, June 17, 2021

जिद्दी ख़्वाहिशें

 


जिद्दी ख़्वाहिशें 
मिली नहीं सराय 
रुकी खुद में 


देखे न गए
 किरचियों से ख्वाब 
आँखों से खून 


बना दायरा 
सिमट बैठीं यादें 
 दिल अलाव 

''tanu''

Tuesday, June 15, 2021

मरी इच्छाएँ

 मरी इच्छाएँ

बिना किरदार के

कहानी ख़त्म  ... ''तनु''