Labels

Saturday, December 8, 2018

मिटटी मेरी

मिटटी मेरी आज मुझसे, बात करने पर अड़ी है ;
और ज़िद उस पर कुम्हार की, थाप करने पर अड़ी है !

रूप कितने रंग कितने बिखर बिखर निखरी हुई ;
वक़्त से सँवरी मिटी, फिर रात करने पर अड़ी है !

सूरज चमका तप गयी चाँद दमका चमक गयी ;
चाँदनी में मिटटी की गुड़िया घात करने पर अड़ी है !

 तेज़ चलती आँधियों  में रेत उड़ती जायगी अब  ;
तब तो गल के मानेगी बरसात करने पर अड़ी है !

गोद खेले कल्प तो  रूठ कर के बंजर बन जाती ;
ज़लज़ला पलना झुलाती ज़ुल्मात करने पर अड़ी है !

उसमें  स्वर है साज उसमें अनहोनी होनी भी वो  ;
'तनु'  झगड़ा किसलिए, ये बात करने परअड़ी है !... ''तनु'' 

No comments:

Post a Comment