तू कहाँ है तुझे कहाँ ढूँढूँ,
ख़ैरियत का पता कहाँ ढूँढूँ!
ये सही नहीं मुझे भुला देना,
तू बता दे तुझे कहाँ ढूँढूँ!
बीच अपने कहाँ दूरियाँ थी,
छूटता सिलसिला कहाँ ढूँढूँ!
तू बुलाता नहीं सदायें दे के,
गूँजती थी सदाएँ कहाँ ढूँढूँ!
आँख से दूर कश्ती कहीं डूबी,
नाख़ुदा हुआ ख़ुदा कहाँ ढूँढूँ!
दिल की कलियाँ मसोसती हैं दिल,
''तनु'' चुभे काँटे कहाँ कहाँ ढूँढूँ!.... ''तनु''