जिंदगी में किताबों की अहमियत है!
किताबें हैं तो जिंदगी की कीमत है!!
किताबें बदल देती जिंदगी की दिशा!
बुरी किताबों ने खोई आदमियत है !!
किताबें कभी पढ़ो तो समय लगता है !
इस तरह बढ़ा रही जिंदगी कीमत है !!
बिन किताबों आधा इंसा का संसार !
जिंदगी इनके बिन जैसे अज्जियत है!!
वक्त औ जिंदगी दोनों ब-दस्तूर चले!
पढ़ना पढ़ाना एक अच्छी नीयत है !!
वन कितने पी गयी ज्ञान पिपासा लिये !
प्यास की प्यास ही इसकी मसरूफियत है!!
यूँ पढ़ा, पढाया है, पढ़ाते ही गये!
किताबों से जीवन यही वाकफियत है !!.... ''तनु''
No comments:
Post a Comment