बनूँ तिनका सहा नहीं जाए !
खास भी तो रहा नहीं जाए !!
गुल चमन में खिला नया-नया सा !
ख़ुशबू इतनी कहा नहीं जाए !!
मधुकरी तितिल या कि हो भँवरे!
चमन छोड़कर, हा!! नहीं जाए !!
छाँव अंबुआ बयार ठंढी सी !
आम बौर इतरा नहीं जाए !!
ज़लज़ले औ क़हर सहे हमने !
बोल साथी कहा नहीं जाए !!
मौज ही मौज में चली मौजें !
हाँ अकेले बहा नहीं जाए !!
ग़म कुर्बान कर''तनु''हँसी ले ले !
जब ख़ुशी से नहा नहीं जाए !!..... ''तनु''
No comments:
Post a Comment