Labels

Friday, May 18, 2018

मैंने झूठी कसमें खायी, ईमान तो गया

मैंने झूठी कसमें खायी, ईमान तो गया;
बुराइयाँ तू मेरी खासी पहचान तो गया !

क्या छुपाऊँ राज़ सभी बेपर्दा हो गये; 
यूँ जीने की चाहत खोयी अरमान तो गया ! 

उठने का ताब कहाँ, नहीं झुकने का दम रहा;
मुस्कुराता भी तो कैसे मेहमान तो गया !  

मुरझाने लगे हैं फूल भी और चमन रो रहा ;
बहारों को कौन बुलाये बाग़बान तो गया !

नेकी बदी जिसकी 'तनु' हिसाब भी उसी का  
नहीं नेकियाँ न रोज़ादार रमजान तो गया !... ''तनु''

No comments:

Post a Comment