है कहाँ ज़मी सा चाहने वाला !
ग़ौर करिये, ना माँगने वाला !!
उसको देना पड़ेगा दिल आखिर !
वो जो है प्यार बाँटने वाला !!
याद आता रहा भुलाने पर !
दिल जिगर जी में झाँकने वाला !!
समझता दर्द की जुबां को !
चुटकियों पीर काटने वाला !!
झाड़ फूँक बिन ही करे चंगा !
मंतर हवा में उतारने वाला !!
चाहता है सदा सदा यूँ ही !
प्यार पलने में पालने वाला !!... ''तनु''
No comments:
Post a Comment