सजदे में तेरे झुकूँ कब तलक,
दुआ में तुझको ढूंढूँ कब तलक !
साँस उधार की जी रहा यूँ ही,
इस तरह ज़िंदा रहूँ कब तलक!
चाहत मेरी गुलों सा महकना,
काँटों संग बसर करूँ कब तलक !
याद करूँ याद आ उम्मीद में,
सब्र का दामन थामूँ कब तलक !
मुहब्बत ख़ुदा यहीं क़ायम रहे,
बता तुझे याद आऊँ कब तलक !... 'तनु'
No comments:
Post a Comment