Labels

Sunday, July 26, 2020

दुख की गोटी साँवली

दुख की गोटी साँवली,  सुख की धोली गोट,
जीवन झेलता ही गया,जंग नियति की ओट !

जंग नियति की ओट,   न्यारी खेती कर्म की !
पाप पुण्य की चोट,    कभी जागते मर्म की !!

मन मत रखना खोट,   आयेगी छाँव सुख की, 
उतरेगा यह  कोट,      जायगी बदली दुख की !!... ''तनु''

No comments:

Post a Comment