चलते रहना राह पर, रखना लक्ष्य निगाह !
जिंदगी अंक गणित है, दुखों से ही निबाह !!
दुखों से ही निबाह, बस थोड़ी सी है ख़ुशी , ,,
अंधी जग की राह, और साँसें बची खुची !
मंज़िल आती पास, रुक मत साँस के चलते! !
निश्छल है मन आस, राह पर रहना चलते !!... ''तनु''
जिंदगी अंक गणित है, दुखों से ही निबाह !!
दुखों से ही निबाह, बस थोड़ी सी है ख़ुशी , ,,
अंधी जग की राह, और साँसें बची खुची !
मंज़िल आती पास, रुक मत साँस के चलते! !
निश्छल है मन आस, राह पर रहना चलते !!... ''तनु''
No comments:
Post a Comment