Labels

Wednesday, June 2, 2021

याद दिल से हमें किया होता

याद दिल से हमें किया होता; 
मिले जब मोड़ पर हँसा होता! 

जिंदगी तो सदा रही उसूल; 
तोड़ कुछ कायदे जिया होता! 

यह 
तकाज़ा वफ़ा निभाने का; 
प्यार में ख़ुद फ़ना किया होता!

एक हम ही निशां थे मंजिल के;
फिर पड़ाव न कहीं किया होता! 

ज़ाहिर है की दुआ सभी पाते;
रूह ग़र कुरआन किया होता !

कभी तुम ही नज़र मिला लेते;
''तनु'' दुआ सलाम ही किया होता!.... ''तनु'' 



No comments:

Post a Comment