Labels

Tuesday, June 1, 2021

हम तेरा एतबार करते रहे;

हम तेरा एतबार करते रहे;
इश्क़ को दाग़दार करते रहे !

दिल लगा करके एक मूरत से;
खुद को ही दिलफ़िगार करते रहे !

प्यार की राह में मिला धोखा;
फिर अकेले अस्फ़ार करते रहे !

चाँदनी में बिखर-बिखर कर हम;
चाँद को तार - तार करते रहे !

ज़ख्मे - दिल दर्द, खून के आँसू;
झूठ का कारोबार करते रहे!

और दुनिया में कौन था किसकी;
बंदगी बार - बार करते रहे!

ग़र्क़ होना भँवर में था लाज़िम;
दर्द को तलबग़ार करते रहे!

तू तो सच्ची ''तनु''आइने जैसी;
तोड़कर खार-खा करते रहे!.......''तनु''



No comments:

Post a Comment