एक जिंदादिल ख्वाब
ख्वाब के सितारे मिट गए ;
रंग ये चुरा गिरगिट गए !!
तान कर सिंदूरी चादरें ;
सूरज संग दिन लिपट गए !!
चल पड़ी राह ये जिंदगी ;
दर्द के एहसास' घट गए !!
अंधियारा डर' के भागता ;
जात अपनी में सिमट गए !!
मोअत्तर हुआ है जहान भी ;
गुल भी हवा से लिपट गए !!
खेलना साथ में आस के ;
अब यहाँ पासे पलट गए !!.... तनुजा ''तनु ''
ख्वाब के सितारे मिट गए ;
रंग ये चुरा गिरगिट गए !!
तान कर सिंदूरी चादरें ;
सूरज संग दिन लिपट गए !!
चल पड़ी राह ये जिंदगी ;
दर्द के एहसास' घट गए !!
अंधियारा डर' के भागता ;
जात अपनी में सिमट गए !!
सोच कर उस जमीं चाँद है ;
रास्ते से परबत भी हट गए !!मोअत्तर हुआ है जहान भी ;
गुल भी हवा से लिपट गए !!
खेलना साथ में आस के ;
अब यहाँ पासे पलट गए !!.... तनुजा ''तनु ''
No comments:
Post a Comment