छुट्टी !!! तुम कितनी अच्छी हो;
बच्चों से भी तुम बच्ची हो ,..
कितने अरमानों से सजती, ,,
बातों की बढ़ती लच्छी हो !
छुट्टी !!! तुम कितनी अच्छी हो;
दिन में कोई काम करें ना;
सोएँ तो अलार्म बजे ना,...
मीठी नींद सुहाने सपने,
कोई परीक्षा हमें जँचे ना !
आसमान से तारे तोड़ूँ ,
पर ये सब सच्ची मुच्ची हो !!!
छुट्टी !!! तुम कितनी अच्छी हो;
कहानी सुनकर बीते रात;
तारों के संग प्यारी बात, ,,
पिकनिक जाएँ धूम मचायें ,
नानी दादी भी दें सौगात !
फत्तू छोटू पिंकू के संग,
नानी, मामी और चाची हो !!!
छुट्टी !!! तुम कितनी अच्छी हो;
खायें फल खायें व्यंजन ;
पियें छाछ छक कर छन छन , ,,
करें व्यायाम सेहत बनाएँ ,
खूब मोह लें सबका मन!
जामुन इमली की बहार,
और अम्बियां भी कच्ची हो !!!
छुट्टी !!! तुम कितनी अच्छी हो;... ''तनु''