कहीं काम का बोझ है , कहीं पढ़ाई बोझ ;
दोनों के बिन जिंदगी, बनती बिलकुल बोझ !
बनती बिलकुल बोझ, पढ़कर ले नाम कमा ,
रोटी खा सम्मान, बना गैरों को अपना !
जब पढ़लिख तू जाय, नीच कर्म करना नहीं !
ऊँचा पद तू पाय , घमंड मत करना कहीं !!... ''तनु ''
ऊँचा पद तू पाय , घमंड मत करना कहीं !!... ''तनु ''
No comments:
Post a Comment