Labels

Tuesday, January 5, 2021

जानते हो जवाब सवाल क्यों रखा है

 

जानते हो जवाब सवाल क्यों रखा है ?
झूठ का ये फितूर पाल क्यों खा है ?

चल नहीं सकते तुम बिना सहारे के;
फंदा आसमान पर डाल क्यों खा है ?

जो सोचा नहीं जुबान पर लाने वाले ;
कह दो दिल में सम्हाल क्यों खा है ?

धीरे - धीरे बदली तो है ये दुनिया ;
अफसाना ज़ेहन में, ज़लाल क्यों खा है ?

आँसूओं और ग़म का हिसाब रखने वाले ;
सलीब उठा कर चल हम्माल क्यों खा है ?

आँख छलकी आदतन ही हँसते - हँसते ;
ख़ामख़ा रुमाल का इस्तिमाल क्यों खा है?

बाग़ आबाद नहीं वीरानी सी कैसी है ?
दोस्त मुनाफ़िक़ हुए हलाल क्यों खा है?

गर जुगनू चराग़ों को मात देने लगे ;
बात ही बात में ''तनु'' बवाल क्यों खा है?...''तनु''.

No comments:

Post a Comment