मंगल कामना गणतंत्र के लिये.........
अबके गणतंत्र इस देश में,
बड़ा बदलाव लायेगा ...........
"आप" आये हैं आपके साथ
बहुत कुछ बदल जायेगा ...........अबके गणतंत्र
निष्पक्ष शासन हो जायेगा,
होंगी नीतियाँ सरल.
सामूहिक नेतृत्व आयेगा,
बहुत कुछ बदल जायेगा ......अबके गणतंत्र
भ्रष्ट ओ अपराधी,
न खा पायेंगे मेवा.
जन जन भागीदारी से,
जनता से संवाद बढ़ जायेगा... अबके गणतंत्र
जो जन आयेंगे आगे,
होंगे निर्मल छबि वाले.
जाति ओ वंशवाद का,
नामो निशा न रह पायेगा.....अबके गणतंत्र
खास अब सुनने लगे,
हैं आम की आवाज़.
खास को अब आम की,
है शक्ति का आभास .
लोकतंत्र ही लोकतंत्र छा जायेगा.
अबके गणतंत्र इस देश में बड़ा बदलाव लायेगा........... तनुजा 'तनु'
No comments:
Post a Comment