चन्द्र ………………
चद्रमा कितना शीतल कितना प्यारा। ये हर बच्चे को प्यारा लगता है, रिश्तों में ये माँ का प्रतिनिधित्व करता है चौबीसों घटे ( बहुत छोटे बच्चे ) माँ हर बच्चे के पास रहती है. माँ के पास बच्चे कितने सुरक्षित महसूस करते हैं , माँ के पास भावनाओं के बंधन हैं बच्चे को बांधने के लिए जिन बच्चों को माँ का भरपूर प्यार मिलता है सामाजिक आर्थिक और जीवन की अन्य विषमताओं को हंसते हंसते झेल जाते हैं यानि कि जन्म पत्रिका में आपके चन्द्र को मजबूत होना चाहिए।पता है चन्द्रमा के कमज़ोर होने पर क्या बीमारियां होती हैं कफ और पेट कि बीमारी ,माँ से सम्बन्ध अच्छे होंगे सुख शांति आपके पास होगी यानि चन्द्रमा अच्छा। सहानुभूति, सौभाग्य, सुन्दर कल्पनाशक्ति,कोमलता , भ्रमणशीलता और कोमल भावनाओं में दयालुता भी देता है। अगर चद्रमा अच्छा है तो आपमें ये सब गुण होंगे। माँ नानी ननिहाल सबका हाल बता देता है चन्द्र, मन की बात भी बताता है चंद्रमा। मानसिक संतुष्टि और हमारी विचार प्रक्रिया भी यही निर्धारित करता है। इन सबके साथ जुड़ा है दिल जी हाँ दिल भी ....
चद्रमा कितना शीतल कितना प्यारा। ये हर बच्चे को प्यारा लगता है, रिश्तों में ये माँ का प्रतिनिधित्व करता है चौबीसों घटे ( बहुत छोटे बच्चे ) माँ हर बच्चे के पास रहती है. माँ के पास बच्चे कितने सुरक्षित महसूस करते हैं , माँ के पास भावनाओं के बंधन हैं बच्चे को बांधने के लिए जिन बच्चों को माँ का भरपूर प्यार मिलता है सामाजिक आर्थिक और जीवन की अन्य विषमताओं को हंसते हंसते झेल जाते हैं यानि कि जन्म पत्रिका में आपके चन्द्र को मजबूत होना चाहिए।पता है चन्द्रमा के कमज़ोर होने पर क्या बीमारियां होती हैं कफ और पेट कि बीमारी ,माँ से सम्बन्ध अच्छे होंगे सुख शांति आपके पास होगी यानि चन्द्रमा अच्छा। सहानुभूति, सौभाग्य, सुन्दर कल्पनाशक्ति,कोमलता , भ्रमणशीलता और कोमल भावनाओं में दयालुता भी देता है। अगर चद्रमा अच्छा है तो आपमें ये सब गुण होंगे। माँ नानी ननिहाल सबका हाल बता देता है चन्द्र, मन की बात भी बताता है चंद्रमा। मानसिक संतुष्टि और हमारी विचार प्रक्रिया भी यही निर्धारित करता है। इन सबके साथ जुड़ा है दिल जी हाँ दिल भी ....
No comments:
Post a Comment