रिश्ते और ज्योतिष……।
सूर्य ……
सूर्य ……
ज्योतिष में रिश्तों का बड़ा महत्व होता है। परिवार में हर रिश्ता कीमती होता है। विशेष रूप से पिता ,का कैसा लगता है जब पिता शाम को काम से घर लौटते हैं बच्चे कितने अरमान से उनका रास्ता देखते हैं। वो कैसे हैं ? उनका व्यव्हार कैसा है ? घर में, घर के लिए वे क्या क्या करते हैं ? कुछ पापा तो बड़े गुस्से वाले होते है बच्चे और कई बार तो मम्मी भी डर जाती है उनके व्यवहार से लेकिन आपको मालूम है क्या कि पिता जिस ग्रह का प्रतिनिधित्व करते है वो ग्रह है सूर्य कितनी सुन्दर बात कि जो सारे संसार को चलाता है पिता उसी सूर्य का प्रतिनिधित्व करते हैं। जैसे पापा जीवन के लिए महत्वपूर्ण है ठीक वैसे ही सूर्य हमारे लिए बहुत ज़रूरी है सूर्य से हमें क्या मिलता है विटामिन डी सूर्य से हमारा आत्मबल मज़बूत होता है और हमारी हड्डियां ठीक रहती है लीवर ठीक रहता है और हमारे फैसले लेने की क्षमता अच्छी रहती है वाणी में ओज होगा और आत्मविश्वास से हम काम करेंगे तो हमारा हर काम सही होगा जीवन में बच्चों के और खास तौर पर बेटियों के पालन पोषण में पिता की बडी भूमिका होती है जिन बच्चों का अपने पापा के साथ सम्बंध अच्छा होता है उनके मार्ग में बाधाएं नहीं होती उनकी त्वचा में चमक होती है उनमें भरपूर आत्मविश्वास होता है लड़कों को नोकरी में सफलता मिलती है पद और प्रतिष्ठा में कमी नहीं होगी दूसरी ओर अगर बेटी है तो पिता का सानिध्य उसे विवाह में बाधाएं न आने देगा ससुराल अच्छी मिलेगी आत्मबल अच्छा रहेगा जीवन में संघर्ष न होगा बेटा हो या बेटी अगर पिता का साथ है उनका आशीर्वाद है तो बच्चे के द्वारा लिए गए निर्णय सही होंगे
No comments:
Post a Comment