हर इक जन्म पिछले जन्म का जवाब होता है ;
हर इक जन्म अगले जन्म का ख़्वाब होता है !
है किनारा दूर मझधार में है कश्तियाँ ;
है किनारा दूर मझधार में है कश्तियाँ ;
हर इक क़दम सोच के रखना जनाब होता है !
लिखी हुई कहीं आपके कर्मों की बही है ;
हर इक जन्म पिछले जन्म का हिसाब होता है !!... ''तनु''
No comments:
Post a Comment