नींद थोड़ी सी मुझे मेरी दीजिये!
और थोडे सपने सुनहरी दीजिये!!
लाख जनमों से जागता मैं रहा!
घेर मुझको बाहें मरमरी दीजिये!!
साँस इक इक ली सिर्फ तुम्हारे लिये!
चैन से मर पाऊँ बेहतरी दीजिये!!---"तनु"
और थोडे सपने सुनहरी दीजिये!!
लाख जनमों से जागता मैं रहा!
घेर मुझको बाहें मरमरी दीजिये!!
साँस इक इक ली सिर्फ तुम्हारे लिये!
चैन से मर पाऊँ बेहतरी दीजिये!!---"तनु"
No comments:
Post a Comment