Labels

Saturday, June 22, 2019

दिल मेरा गुनगुना लेगा पतझर में

दिल मेरा गुनगुना लेगा पतझर में!
बहार आ ही जायेगी पल भर में !!

मेरे आँसू से क्या प्यास मेरी बुझी!
फूल कितने खिलते गए बंजर में !!

ये जो दीपक रखा है देहरी पर !
जलता ही जायेगा अपने घर में!!

कह दिया था तुमने कि तुम आओगे !
अब जान थोड़ी बची है पिंजर में !!

देख इक सितारा भोर का है उगा!
ठहरती गयी आँखें उस मंज़र में !!.. "तनु"

No comments:

Post a Comment