दिल कहीं है मुआमला दिल से !
कौन चाहे भला गिला दिल से !!
अब हुआ रंज टूटती साँसों का !
जायगा फूट आबला दिल से !!
तू किसी को दर्दे इश्क़ मत दे !
खेल नहीं है मुक़ाबला दिल से !!
आप करनी पर हँसना रोना !
ये ज़ुबाँ का है'फासला दिल से !!
होश कायम नहीं ''तनु''अब तो !
टूट ना जाय हौसला दिल से !! .. "तनु"
No comments:
Post a Comment