ऐ दिल तुझे तलाश करता हूँ !
तू बता क्या तलाश करता हूँ !!
लफ़्ज़ तौलकर बोलता कोई !
मैं तआरुफ़ तलाश करता हूँ !!.
कारगर असर है मेरे चुप का !
गीत चटख़े तलाश करता हूँ !!
जो सदायें नहीं पुकारेंगी !
वो सदायें तलाश करता हूँ !!
ख़ामुशी की कहाँ जुबां होती !
माइने यूँ तलाश करता हूँ !!... "तनु"
तू बता क्या तलाश करता हूँ !!
लफ़्ज़ तौलकर बोलता कोई !
मैं तआरुफ़ तलाश करता हूँ !!.
कारगर असर है मेरे चुप का !
गीत चटख़े तलाश करता हूँ !!
जो सदायें नहीं पुकारेंगी !
वो सदायें तलाश करता हूँ !!
ख़ामुशी की कहाँ जुबां होती !
माइने यूँ तलाश करता हूँ !!... "तनु"
No comments:
Post a Comment