सूखे पत्ते नम बनाना छोड़ दे !
किसी को हमदम बनाना छोड़ दे !!
उन रिसते ज़ख्मों को मत देख तू !
घाव पर मरहम लगाना छोड़ दे !!
खूबसूरत है ये दुनिया देख ले !
जिंदगी दोयम बनाना छोड़ दे !!
दूसरों के दुख में घुलना ठीक है ??
वास्ता ख़ुद से रख बहाना छोड़ दे !!
हारती समझा के दुनिया सुन तनु !
दिल में प्यार रख जताना छोड़ दे !!... ''तनु''
किसी को हमदम बनाना छोड़ दे !!
उन रिसते ज़ख्मों को मत देख तू !
घाव पर मरहम लगाना छोड़ दे !!
खूबसूरत है ये दुनिया देख ले !
जिंदगी दोयम बनाना छोड़ दे !!
दूसरों के दुख में घुलना ठीक है ??
वास्ता ख़ुद से रख बहाना छोड़ दे !!
हारती समझा के दुनिया सुन तनु !
दिल में प्यार रख जताना छोड़ दे !!... ''तनु''