मिसरा मिसरा तुझे पिरोया
ग़ज़ल ग़ज़ल किया है प्यार
दाग़ मीर की ले विरासतें
जग सँवारा मैंने यार
क्यारी में मुस्काने बोयी
फूल हँसी के डार डार
नीलगगन पर तारे छिटके
बजती है मीठी सितार
प्रीत तेरी जीवन अनमोल
बरसे रंगों की फुहार
दाग़ मीर की ले विरासतें
जग सँवारा मैंने यार
पाँव बजेंगे पैंजन घुँघरू
छनकती पायल झंकार
मन की देवी को कर वंदन
पूजूँगा तुझे हरबार
प्यार अर्पण जीया समर्पण
भावों के मधुर उद्गार
दाग़ मीर की ले विरासतें
जग सँवारा मैंने यार
नज़र नज़ारे ख़ुशी बयाँ है
खुश सभी अपने किरदार
नीर नदी का कल कल बहता
लिए सहारा तट किनार
बंदिश कहाँ प्यार करने को
जब संग ले लो मनुहार
दाग़ मीर की ले विरासतें
जग सँवारा मैंने यार ... ''तनु''
ग़ज़ल ग़ज़ल किया है प्यार
दाग़ मीर की ले विरासतें
जग सँवारा मैंने यार
क्यारी में मुस्काने बोयी
फूल हँसी के डार डार
नीलगगन पर तारे छिटके
बजती है मीठी सितार
प्रीत तेरी जीवन अनमोल
बरसे रंगों की फुहार
दाग़ मीर की ले विरासतें
जग सँवारा मैंने यार
पाँव बजेंगे पैंजन घुँघरू
छनकती पायल झंकार
मन की देवी को कर वंदन
पूजूँगा तुझे हरबार
प्यार अर्पण जीया समर्पण
भावों के मधुर उद्गार
दाग़ मीर की ले विरासतें
जग सँवारा मैंने यार
नज़र नज़ारे ख़ुशी बयाँ है
खुश सभी अपने किरदार
नीर नदी का कल कल बहता
लिए सहारा तट किनार
बंदिश कहाँ प्यार करने को
जब संग ले लो मनुहार
दाग़ मीर की ले विरासतें
जग सँवारा मैंने यार ... ''तनु''
No comments:
Post a Comment