Labels

Saturday, September 19, 2020

रगों में कलियाँ चटकी

 रगों में कलियाँ चटकी चटकी, अरमानों की बस्ती में !

चली उमंगें खनकी खनकी, हिमाकतों की कश्ती में !!

मनालें जश्ने उल्फत टूट के करलें आज मुहब्बत, ,,

जगी खामोशी दहकी दहकी, ख्वाहिशों की हस्ती में !!.... ''तनु''

No comments:

Post a Comment