अक्स
जब बनों हबीब तुम तो कोई दर्द तुम्हारा न होगा
जब दोगे प्यार तुम तो कोई कैसे तुम्हारा न होगा
राज - ए - सर - बस्ता* क्या कोई जानता नहीं
जब न रहोगे तुम तो अक्स भी तुम्हारा न होगा। … ''तनु ''
hidden*
दोस्ती
वो अक्स नहीं खुद ही आइना-रु हुआ है ,
रूप है ये दोस्ती का वो जलवागर हुआ है !
नवाजिश करम खुदारा ये दोस्ती के नाम ,
खुशियाँ बाँटिये चुप क्यों कैसे सबर हुआ है !
किश्तों को गिनता न सांसों का लेता हिसाब ,
जो जाँ करदे कुर्बान वो सुबुक -बार हुआ है !
जहे नसीब कोई जो गर दोस्त हो तुम्हारा ,
अदु नहीं ''तनु ''हबीब है खुद ही बेदार हुआ है! .... ''तनु ''
जब बनों हबीब तुम तो कोई दर्द तुम्हारा न होगा
जब दोगे प्यार तुम तो कोई कैसे तुम्हारा न होगा
राज - ए - सर - बस्ता* क्या कोई जानता नहीं
जब न रहोगे तुम तो अक्स भी तुम्हारा न होगा। … ''तनु ''
hidden*
दोस्ती
वो अक्स नहीं खुद ही आइना-रु हुआ है ,
रूप है ये दोस्ती का वो जलवागर हुआ है !
नवाजिश करम खुदारा ये दोस्ती के नाम ,
खुशियाँ बाँटिये चुप क्यों कैसे सबर हुआ है !
किश्तों को गिनता न सांसों का लेता हिसाब ,
जो जाँ करदे कुर्बान वो सुबुक -बार हुआ है !
जहे नसीब कोई जो गर दोस्त हो तुम्हारा ,
अदु नहीं ''तनु ''हबीब है खुद ही बेदार हुआ है! .... ''तनु ''
No comments:
Post a Comment