Labels

Sunday, August 11, 2019

मेरे दिल के सभी राज़ पता हैं उसको

मेरे दिल के सभी राज़ पता हैं उसको,
वो नहीं सुनेगा मत दो सदाएँ उसको!

वो मेरा है, मैं नहीं परखूँगा उसको,
बातें बहुत सी जो इंसा बनाये उसको!

तूफ़ां से भी लड़ जाना आये है उसे,
नहीं डराती हैं वक्त की हवाएँ उसको!

जिक्र उसका सदा मेरी जुबां पर रहता,
भूलना चाह के दिल ना भुलाये उसको!

आइना खुद के मुक़ाबिल रख के चलता है,
वो खुद ही गिर जाये जो गिराये उसको!!"तनु"

No comments:

Post a Comment