भीना सा मधुबन दे दो !
ओ प्यार मुझे शबनम दे दो!!
ओ प्यार मुझे शबनम दे दो!!
जब पैरों की बजती पायल,
घुँघरू भी मन के बजते हैं !
नदिया की भी बढ़ती कलकल , ,,
चहुँओर सितारे छिटके हैं !!
चहुँओर सितारे छिटके हैं !!
उजियारे मन के अंदर है,
तुम भोला सा साजन दे दो..... भीना सा मधुबन दे दो
ओ प्यार मुझे शबनम दे दो!!
विश्वास भरे मन के अंदर,
विश्वास भरे मन के अंदर,
अहसास सुनहरे जगते हैं !
फूलों सी जीवन बगिया में, ,,
महकते हजारे उगते हैं !!
खंडहर न हो जाये मंजर,
ख्वाबों को बस दमख़म दे दो..... भीना सा मधुबन दे दो
ओ प्यार मुझे शबनम दे दो!!
अब तो जगती मन की तड़पन,
जब जब देखूँ मन का दर्पण!
दमके चमके मुखड़ा मेरा, ,,
सलोना सलोना आकर्षण!
माँग भरूँ ओ नथ भी पहनूँ ,
रंगों सजा दामन दे दो .... भीना सा मधुबन दे दो
ओ प्यार मुझे शबनम दे दो!!.... ''तनु''
No comments:
Post a Comment