भादों बरसे बदरिया, ऐसा किया बवाल!
घोर घटा ने बरस कर, बुरे कर दिये हाल!!
बुरे कर दिये हाल , तोड़ सभी करार अड़ी!
भूल गयी व्यवहार, ये मूसलाधार झड़ी !!
जगत करे संताप, रवि बिन न सूखे कादो !
चढ़ा करारा ताप, वायरल जकड़े भादों!!-----"तनु"
घोर घटा ने बरस कर, बुरे कर दिये हाल!!
बुरे कर दिये हाल , तोड़ सभी करार अड़ी!
भूल गयी व्यवहार, ये मूसलाधार झड़ी !!
जगत करे संताप, रवि बिन न सूखे कादो !
चढ़ा करारा ताप, वायरल जकड़े भादों!!-----"तनु"
No comments:
Post a Comment