Labels

Monday, September 2, 2019

गजानना तुम सबके प्यारे,

गजानना तुम सबके प्यारे,
शिवा सुत गौरा के दुलारे !!


भोली भाली प्यारी सूरत,

लगती सुंदर न्यारी मूरत !!

लाडू मोदक भोग लगाते,
थाल भर भर चाव से खाते !!

प्रथम पूज्य देवा हमारे ,

उनकी पूजा करते सारे !!

रिद्धि सिद्धि के तुम दाता हो, 
 हम सबके भाग्यविधाता हो !!


जो आपकी  पूजा करते , 
संकट उनके तुम हर लेते!!


गणेश चतुर्थी आज आयी , 
प्यार से हम सबने मनायी !!


घर हमारे गणेश पधारे, 

मंगल हो सब काज सँवारे !!... ''तनु''


No comments:

Post a Comment