दीप , ,,,,
गीत रोशनी का लेकर ;
माटी का दीपक आया !
भेद मन का मिटाने को , ,,
तम का संहारक आया !!
तू जलता अंधियारों में ;
तूफां तेरी बाहों में !
आँचल का नहीं सहारा , ,,
शक्तिमान सा राहों में !!
मार तिमिर उजला मन दे ;
घोर अमावस को छल दे !
सौहार्द्र नेह की छाँव , ,,
सबको सुन्दर सा कल दे!!
त्याग तुम्हारा जग गाता ;
रोशनी संग जगराता !
कादंबरी उर बसाए , ,,
धरा से नभ जोड़ जाता !!
वर्तिका घृत तेल में खो ;
अग्नि पुंज स्पर्श बनी लौ !
दीपित मन में सदआशा, ,,
अन्धकार अब भस्मित हो!!
सोने का या माटी का;
दीपक साथी बाती का !
लो साँसों में ढला राग , ,,
संजीवन भांति भांति का !!.. तनुजा ''तनु ''
No comments:
Post a Comment