Labels

Monday, June 25, 2018

तुम्हारी याद के ज़ख़्म भर दे कोई !

तुम्हारी याद के  ज़ख़्म भर दे कोई !
तुझे याद न करूँ एसा कर दे कोई !!

सुबह की आँखों में आँसू का कतरा !
मेरी दुआ अपना भी असर दे कोई !!

कैसी क़ुर्बत अजनबी भी दिखे अपना !
मेरी नज़रों को  ऐसी नज़र दे कोई !!

लब सिले मेरे गीतों को सहारा नहीं !
फ़ज़ा में नग़मे हों ऐसी डगर दे कोई !!

कहाँ जी का क़रार , मुहब्बत की मैंने !
''तनु'' जा के उसे जफ़ा का ज़रर दे कोई !!... ''तनु''

No comments:

Post a Comment