Labels

Tuesday, June 26, 2018

देखिये नेक छुपा नही करते !

देखिये नेक छुपा नही करते !
हम ही उनका पता नही करते !!

झाँक देखो कभी दरीचों से !
बंद आँखों  जिया नही करते !!

परिंदे चह चहा रहे देखो !
ये कभी बददुआ नही करते !!

जिस्म तो रूह के मुक़ाबिल नहीं !
जिस्म को यूँ फ़ना नही करते !!

काम नेक ''तनु'' करे चलो तुम तो !
यूँ गलतियाँ बारहा नही करते !!.... ''तनु''



No comments:

Post a Comment