वहाँ बारिशें इनायत की यहाँ पर ग़म बरसते हैं!
सदा ख़ानाबदोश से होकर सनम हम भटकते है!!
तलातुम ही तलातुम जिंदगी हमने रौनकें खोई !
ख़्वाबों में आ जाओ देखो सूरत को तरसते हैं!!
बुझ गयी आवाज लेकिन यादों की बस्ती बड़ी !
शराफत की नगरी भली वफ़ाओं में महकते हैं !!
क़द्र तेरी करुँगा अपने वक़्त से नवाजा तूने !
चहरों से हट गयी नक़ाब परिंदे फिर चहकते हैं !!
किसी ने आज मेरे नाम हँसी - ख़ुशी लिख दी !
कतरा ही तो था समंदर अब बादल बरसते हैं !!... ''तनु''
No comments:
Post a Comment