विश्व आँगन हिन्दी का,
भाँति-भाँति के बोल!
विभिन्न भाषाएँ लिए,
जग में बजते ढोल!!•••"तनु"
विश्व आँगन हिन्दी का,
भाँति-भाँति के बोल!
विभिन्न भाषा के बजे,
जग में सुंदर ढोल!!•••"तनु"
विश्व आँगन हिन्दी का,
खूब खिलाओ फूल!
गुलाब सी खुशबू लिये,
महका दो तुम शूल !!•••"तनु"
विश्व आँगन हिन्दी का,
खूब खिलाएँ फूल!
गुलाब सी खुशबू लिये,
महकाएं हम शूल !!•••"तनु"
मेरी हिन्दी फूल सी ,
महकी महकी बात!
वाणी की महिमा कहे,
पारिजात की जात!! "तनु ''
मेरी हिन्दी फूल सी ,
महकी महकी बात!
पढ़ना देखो प्यार से ,
देना ना आघात!!!"तनु"
No comments:
Post a Comment