Labels

Friday, October 11, 2019

लगन कच्ची मिट्टी से लगाना है जरुरी !

लगन कच्ची मिट्टी से लगाना है जरुरी !
सभी के लिए  घरोंदे बनाना है जरुरी !!

जिंदगी में आये तो रोते क्यों रहेंगे !
हँसने के भी बहाने सिखाना है जरुरी !!

खाली हो जेब तो कुछ भी नहीं हो सकता !
भरने को पेट कुछ तो कमाना है जरुरी !!

तू है दीया हवा से लड़ना ही पड़ेगा !
झूठी बात से पर्दे  उठाना है जरुरी !!

मैंने तेरे लिए है नव सूरज उगाया !
तुझे इन अंधेरों को भगाना है जरुरी !!

सागर में सफीनो को चलाने से पहले !
काग़ज़ की नाव मिह में चलाना है जरुरी !!

जिंदगी मौत में जीत किसकी कौन जाने ?
जीने के ''तनु''अंदाज़ सिखाना है जरुरी !!... ''तनु''

No comments:

Post a Comment