Labels

Tuesday, October 8, 2019

जीवन की छोटी छोटी खुशियों से !


जीवन की छोटी छोटी खुशियों से !
कितने स्नेह-समुन्दर लहराए हैं !!

माटी  के इन नन्हे नन्हे दीपों से !
सारे भवन जगमग जगमगाए हैं !!

अंधियारी अमा की रजनी न्यारी !
दीपक झलमल ज्योति झिलमिलाये है !!

मन मरुथल में नव दीपक भावों के !
भाव प्रवण हो सब कुछ कह पाए हैं !! 

जलते कब तक अब ये क्षीण हो चले !
तारक-शशि, दीपक अब बन पाए हैं !!

चरण देख मुग्ध हुई काव्य वाटिका !
कविता के नव प्रसून खिलखिलाये हैं ! ... ''तनु''


No comments:

Post a Comment