Labels

Sunday, October 13, 2019

चाँद आने तलक सजा मुझको !

चाँद आने तलक सजा मुझको ! 
बहुत खूबसूरत हूँ बता मुझको!!

अक्स कोई सज़ा है या ईनाम !
आइना दे रहा कज़ा मुझको !!

साथ तेरा मुझे गवारा है !
दर्द दे और दे दवा मुझको !!

चाँद की आदत घटना बढ़ना !
बारहा सोचना पड़ा मुझको !!

चाँदनी संग चाँद का जादू !
हर जगह प्यार ले गया मुझको !!         

चाँदनी चाँद से न रूठेगी !
समझते हैं सब तुझसा मुझको !!      

चाँदनी 'तनु' खिली खिली सी है !
शौक से अब बना खुदा मुझको !!... ''तनु"





No comments:

Post a Comment