Labels

Monday, February 10, 2020

छोड़ मोही मोह को, देह तजना है!

छोड़ मोही मोह को, देह तजना है!
देखले उस छोर का गेह रखना है!!

हो जहाँ पर ईश वन्दन ध्यान धर!
फालतू की बात न सन्देह धरना है!!

तू खिलौना है किसी का खिलखिला!
टूटना है इक दिन विदेह रहना है!!

जानता ना तू  जिंदगी छोटी सी है!
साथ चलना संग सनेह रखना है!!

आज आया कल चलेगा रीत है ये!
सिर्फ माटी मीत है खेह रखना है!!

तू मिसाल बने सभी की राह चलते! 
उन सभी जन के लिये मेह भरना है!!... ''तनु''

No comments:

Post a Comment