नौबहार में अनाम हूँ !
ख़ुश्बू हूँ ना मैं जाम हूँ !!
ख़ुश्बू हूँ ना मैं जाम हूँ !!
ए इश्क़ बिक गया मैं तो !
अच्छा ख़ासा बदनाम हूँ!!
जाँ देकर सोया चाहूँ !
हूँ सुकूँ, लगे आराम हूँ !!
बेशक़ीमती अश्क़ मेरे !
अनमोल बहे बेदाम हूँ!!
और नाकारा कर मुझे !
बिल क़स्द बे आराम हूँ !!
तेरे इश्क़ में डूबा रहा !
जुस्तजू तू अंजाम हूँ!!
खिला दे तू चेहरा मेरा !
मैं अभी भी तेरा नाम हूँ!!.... ''तनु''
No comments:
Post a Comment