काम आज का कल पर सवार मत रहने दे !
नकद ही ला सामान उधार मत रहने दे !!
मोटा खाकर थोड़े ही में चला गृहस्थी !
जी जिंदादिल तू इज़्तिरार मत रहने दे !!
प्यार से प्यार को बढ़ने दे ऐ प्यारे दिल !
अपने को नफरत का शिकार मत रहने दे !!
जीना है सबकी जिंदगी के लिए तुझको !
खुश रह कर जुबाँ पे इंकार मत रहने दे !!
तेरे चमन से राहें मुअत्तर हो जाएँ !
फूल उगा कर रख कहीं ख़ार मत रहने दे!!
ख़िज़ाओं ने अबके कितने बिगाड़े मौसम !
इनको तू इतना बेकरार मत रहने दे!!
अच्छा ही बना रह जिंदगी है छोटी सी !
बार - बार खुद को शर्मसार मत रहने दे !!... ''तनु''
नकद ही ला सामान उधार मत रहने दे !!
मोटा खाकर थोड़े ही में चला गृहस्थी !
जी जिंदादिल तू इज़्तिरार मत रहने दे !!
प्यार से प्यार को बढ़ने दे ऐ प्यारे दिल !
अपने को नफरत का शिकार मत रहने दे !!
जीना है सबकी जिंदगी के लिए तुझको !
खुश रह कर जुबाँ पे इंकार मत रहने दे !!
तेरे चमन से राहें मुअत्तर हो जाएँ !
फूल उगा कर रख कहीं ख़ार मत रहने दे!!
ख़िज़ाओं ने अबके कितने बिगाड़े मौसम !
इनको तू इतना बेकरार मत रहने दे!!
अच्छा ही बना रह जिंदगी है छोटी सी !
बार - बार खुद को शर्मसार मत रहने दे !!... ''तनु''
No comments:
Post a Comment