Labels

Monday, February 10, 2020

दिल दिल कहाँ, ये कलेजा है कलेजा है !

दिल दिल कहाँ, ये कलेजा है कलेजा है !
अजब मैं हूँ नहीं, और न अंदाज़ बेजा है !!

ज़िन्दगी तुम और कायनात भी तुम हो !
हो अज़ीज़ तुम मेरे तभी पैग़ाम भेजा है !!

इक अफ़सुर्दा सा फ़साना चाहता न मैं !
दम निकले मेरा यही इक ख़्वाहिशें जा है !!

यूँ तो सौ -सौ दफा नौबहार आये है !
गुल खिले बागों में हमने ग़म सहेजा है !!

मुर्दा से इस दिल में कोई आरज़ू क्यों है !
खंजर कई दिल घुपे हैं चुभता नेजा है !!

बात बिगड़ी अब बना दे चाहता दिल है !
साथ अरमानों के ये संदेश भेजा है !!

है लगावट लाग के साथ सम्भल ऐ दिल !
अब ज़िंदगी है की बला है, वो जा ये जा है !!... ''तनु''

No comments:

Post a Comment