फेसबुकिया फाग
मित्रों आपने होली के कई रंग देखे होंगे अब देखिये फेसबुकिया फाग …क्या कोई ले गया . क्या कोई दे गया देखिये फागुन फेसबुक संग..
पड़ोस
पड़ोस में मेरे कौन है ?
मैं नहीं जनता हूँ
मित्रों आपने होली के कई रंग देखे होंगे अब देखिये फेसबुकिया फाग …क्या कोई ले गया . क्या कोई दे गया देखिये फागुन फेसबुक संग..
पड़ोस
पड़ोस में मेरे कौन है ?
मैं नहीं जनता हूँ
पर फेस बुक
के दोस्तों को
स्टेटस सहित पहचानता हूँ
दोस्त
दोस्त कितने ?
फालोअर्स कितने ?
नाम के
या काम के
स्टेटस
स्टेटस पर जाँ देते यूँ
मानो दोस्त ही हो
पर ,
पर वही दोस्त गर
सामने
आजाये तो
उसको निहारते
खीसे निपोरते क्यूँ
स्टेटस
कमेंट्स तो होते
ऐसे
ज्यों तकिया (स्टेटस )
रुई रुई हुआ
फोटो देखकर लगे
नथुने फुलाती
फुफ्फकारती
भैंस
पर सुंदर कहो
मैं मन मसोस
कर रह गयी
कर रह गयी
अपनी कविता
किसी और ने कॉपी की
और वो ढेर लाइक (like )
ले गयी
वातायन
timeline के वातायन से
आया भ्रमर दोस्त
डंक मार दोस्ती का
कर गया बेहोश
ले गया कापी कर
मेरी
कविताएँ।
इल्ली
इल्ली ?
इल्ली हाँ इल्ली
जिसे बोलते हो वही
है इल्ली ( जिसे टैग करते हैं )
बिचारी
तिनके के सहारे से उठाते
हैं न उसे
लड़खड़ाती गिरती
गिरती फिर भी न गिर पाती
और हो जाती
क्या ?
टैग
कोई
कोई घूम फिर कर
आँगन से कमरे
कमरे से कमरे
और
सीढियाँ चढ़ छत पर
चला गया
बचाना , बचना
छींटे
छींटे कैसे
उड़ते ?
टैगियों की टोली ने
छतरी जो तान दी थी
छत्र छाया
दस की छात्र छाया में
एक
टैगी चला
जिन्हे साथ लेकर चला
उन्हें लाइक like लगाना भूल गया
पोस्ट
अपनी पोस्ट की
झूलती
लड़खड़ाती
बलखाती पतंग
को बेलेन्स करना है
तो टैग करना ही है
उड़ेगी झक्कास
group
आठ हज़ार का group
पोस्ट आठ
कमेंट्स तीन
लाइक एक। .. ''तनु ''
No comments:
Post a Comment