ये तो दिल की बात है,
चेहरा कोई खास है !
हवा बयां कर देती है,
कोई तो आसपास है!!
न कुछ कहने का है,
न कुछ सुनने का है!
कुछ न दरम्यां रहता है,
राज कई खुल जाते है!!
खुशबू कोई उड़ जाती है,
हलका सा मन हो जाता है!
पाँव में पायल बजती है,
सुर होंठों पर सजते हैं!!
शहनाई कहीं बजती है,
तारों की बारात सजती है!
हम उनके दिल में रहते हैं,
वो हमारे दिल में रहते हैं!!................ 12 11 1979 तनुजा ''तनु ''
No comments:
Post a Comment