Labels

Tuesday, February 25, 2014

तोहफा






सोमेश को विवाह की पहली वर्षगाँठ पर 



ऐ  ................

चाँद लेकर भागते हो
वो.
वो तो अब तुम्हारा ही है
अरमानों के उमड़ते समंदर में ,
मोती  हैं उजले धुले
जैसे उस चाँद के पीछे
ढेर से सितारे चले
उठा लो मोती सजा दो तारे
हो जाएँ आसमाँ और समंदर रीते
शुभ आशीष है मेरा
जिंदगी प्यारी प्यारी बीते। ...........05  07  2009 ................ तनुजा ''तनु''

No comments:

Post a Comment