आज अभिनव चाँदनी सा हो उजाला चारों तरफ ;
जगमगाते दीपकों का हो उजाला चारों तरफ !
लो समेटो बाहों में ख़ुशी चाँद ले आओ जमीं , ,,
गीत प्यारा बहारों का हो निराला चारों तरफ ! … तनुजा ''तनु ''
जगमगाते दीपकों का हो उजाला चारों तरफ !
लो समेटो बाहों में ख़ुशी चाँद ले आओ जमीं , ,,
गीत प्यारा बहारों का हो निराला चारों तरफ ! … तनुजा ''तनु ''
No comments:
Post a Comment