नामा-ए-आमाल में दर्ज़ हैं मेरी शिकायतें ;
सूद-ओ-जियां में कटती हैं तेरी इनायतें !
तू तो कभी रोज़-ए-जज़ा से डरता ही नहीं , ,
कहा !!! ना मालूम फ़र्ज़ हैं सुनेरी रवायतें !!!तनुजा ''तनु ''
सूद-ओ-जियां में कटती हैं तेरी इनायतें !
तू तो कभी रोज़-ए-जज़ा से डरता ही नहीं , ,
कहा !!! ना मालूम फ़र्ज़ हैं सुनेरी रवायतें !!!तनुजा ''तनु ''
No comments:
Post a Comment