आकर कान में मेरे चुपके से कोई कहता है !
धीरे - धीरे लहरों पर जैसे दीप कोई बहता है !!
धीरे - धीरे लहरों पर जैसे दीप कोई बहता है !!
मन की बातें लब पे मेरे कैसे आ जातीं हैं !
दर्द जमाने का दिल में शायद कोई सहता है !!
कैसी - कैसी रीत चली और कैसे कैसे मेल मिले !
आँसू जमीन पर गिरा नहीं ये दर्द कोई सहता है !!
देखो तिनका - तिनका होकर ज्यों नीड़ बिखरता जाता !
तेज़ बली आँधियों में जब भी दरख़्त कोई ढहता है !!
कभी - कभी इतनी मुहब्बत के आँखें भर - भर आएँ !
मानों चंदा के नयनो में रात को कोई दहता है !!
कभी मिले प्रिय जो कोई तो कह दूँ जी की बात !
ज्यों दुख - सुख की कड़वी - मीठी पीड़ा कोई लहता है !! ... ''तनु''
ज्यों दुख - सुख की कड़वी - मीठी पीड़ा कोई लहता है !! ... ''तनु''
No comments:
Post a Comment